SSB Launches Awareness Campaign for a Drug-Free India in Shravasti लोगों को किया गया नशामुक्ति के लिए जागरूक, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB Launches Awareness Campaign for a Drug-Free India in Shravasti

लोगों को किया गया नशामुक्ति के लिए जागरूक

Shravasti News - श्रावस्ती में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसबी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और इसके मानसिक व शारीरिक हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 15 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
लोगों को किया गया नशामुक्ति के लिए जागरूक

श्रावस्ती, संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के एसएसबी की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को नशामुक्त के लिए जागरूक किया गया। साथ ही लोगों से नशा न करने की अपील की गई। 62 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेन्ट अमरेंद्र कुमार वरुण के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम ककरदरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीमा चौकी ककरदरी के प्रभारी केएच नाबाचन्द्र सिंह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, शारीरिक व मानसिक हानि के बारे में जानकारी दी गई। सहायक उप निरीक्षक चन्दन सिंह राठौर ने ग्रामीणों को बताया कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि सामाजिक रूप से भी प्रभावित करता है। नशा करने वाले व्यक्ति के घर में हमेशा कलह बनी रहती है। साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। नशे का आदी व्यक्ति कई बीमारियों से घिरा रहता है। इसलिए नशा बिलकुल भी न करें। इस दौरान लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।