Shubham Dwivedi father appeals that such action should be taken against terrorists आतंकियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि अगली सात पीढ़ियां भी सोचें, शुभम द्विवेदी के पिता ने सरकार से की अपील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shubham Dwivedi father appeals that such action should be taken against terrorists

आतंकियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि अगली सात पीढ़ियां भी सोचें, शुभम द्विवेदी के पिता ने सरकार से की अपील

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा। बेटे की मौत से दुखी पिता संजय द्विवेदी ने आतंकियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि अगली सात पीढ़ियां भी सोचें, शुभम द्विवेदी के पिता ने सरकार से की अपील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव हाथीपुर (महराजपुर) लाया गया। इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। बेटे की मौत से दुखी पिता संजय द्विवेदी ने आतंकियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "सरकार को ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए कि इन आतंकवादियों की अगली सात पीढ़ियां भी किसी पर हाथ उठाने से पहले दो बार सोचें।"

संजय द्विवेदी ने बताया कि आतंकियों ने शुभम की पत्नी आशन्या को जानबूझकर जिंदा छोड़ा और उससे कहा कि प्रधानमंत्री तक हमारा संदेश पहुंचा दो। "ये कायर हैं, जो निर्दोषों पर हमला करते हैं। इन्हें जवाब देना ही होगा।" पिता संजय द्विवेदी की भावनाओं में गुस्सा और पीड़ा दोनों झलक रही थी। उन्होंने सरकार से कहा, "हमारे परिवार की इस अपूरणीय क्षति का जवाब देश को दृढ़ता से देना चाहिए। आतंकियों को यह संदेश स्पष्ट रूप से मिलना चाहिए कि भारत अपने नागरिकों पर हमला सहन नहीं करेगा।"

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के परिवार का योगी ने लिया हाल, घर पहुंचे डीएम

पहलगाम के गुनहगारों को जरूर मिलेगी सजा :योगी

सीएम योगी गुरुवार को शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम हमला एक क्रूर और कायराना हरकत है। कोई भी सभ्य समाज इसे स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर पूरे भारत को विश्वास करना चाहिए। सरकार की आतंकवाद के प्रति नीति कतई बर्दाश्त नहीं करने की है और वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है।

आदित्यनाथ ने कहा, "आपने देखा होगा, कल इसके ताबूत पर अंतिम कील ठोंकने की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं...। गृहमंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की नई पहल के लिए अब पूरा भारत आगे बढ़ा है।"