Bhagwat Katha Highlights Importance of Dharma and Karma in Dumariyaganj अकाल मृत्यु होने से प्रेत योनि में चली गई धुंधकारी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBhagwat Katha Highlights Importance of Dharma and Karma in Dumariyaganj

अकाल मृत्यु होने से प्रेत योनि में चली गई धुंधकारी

Siddhart-nagar News - चित्र परिचय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेनीनगर गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार की रात कथावाचक राकेश शास्त्री ने धुंधकारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 17 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
अकाल मृत्यु होने से प्रेत योनि में चली गई धुंधकारी

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेनीनगर गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार की रात कथावाचक राकेश शास्त्री ने धुंधकारी की कथा का रसपान कराया। उन्होंने बताया कि कलियुग में भागवत कथा में भागवान की महिमा व संकीर्तन के महत्व का उल्लेख किया गया है। इसके उपरांत भागवत भक्त गोकर्ण व उसके भाई अधर्मी धुंधकारी के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होने बताया कि धुंधकारी के गलत कार्यों में संलिप्त होने के कारण उसकी हत्या हो गई। अकाल मृत्यु होने के कारण वह प्रेत योनि में चला गया। उन्होंने बताया कि भाई गोकर्ण ने प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए सूर्य भगवान के बताए सूत्र पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया और भाई धुंधकारी को कथा सुनाई।

जिसके श्रवण से धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति मिली। इससे स्पष्ट है कि कर्म, धर्म मनुष्य को संयमित और वेद रीति नीति से करना चाहिए। भाई से रंजिश नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अंत में भाई ही भाई के काम आता है। इस दौरान सीताराम मिश्र, राजन, शिवा, परमू, महेश, शुभम, प्रेम प्रकाश, गोलू दुबे, सरिता, कुसुम, सुमन, किरन, अभिषेक आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।