धनराशि मिलने के एक माह बाद भी15 अंत्येष्टि स्थल अपूर्ण
Siddhart-nagar News - ग्रामीण अंत्येष्टि स्थल विकास योजना का सच माह बाद भी जिले में 16 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण अधूरा है। इस प्रकरण में डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने धीमी प

सिद्धार्थनगर, हिटी। ग्राम पंचायतों के खाते में धनराशि भेजे जाने के एक माह बाद भी जिले में 16 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण अधूरा है। इस प्रकरण में डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मई के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिथिलता बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार के समय होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर शासन ने वर्ष 2024-25 में जिले में 16 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 24.11 लाख रुपये की लागत से प्रत्येक अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाना है। संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में धनराशि भी शासन स्तर से भेज दी गई है। धनराशि निर्गत होने के बाद भी अभी तक जिले में 16 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। लगभग 158.79 वर्ग मीटर में बनने वाले अंत्येष्टि स्थल में शवदाह प्लेटफार्म, बैठने के लिए शांति स्थल, हैंडपंप, शौचालय की व्यवस्था होनी है। लकड़ियों को रखने के लिए भंडारण गृह होगा। पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के लिए आसपास पौधारोपण कराया जाना है। मुख्य सड़क से अंत्येष्टिस्थल तक इंटरलाकिंग सड़क बनाई जानी है। जिससे शव को शवदाह स्थल तक ले जाने में कोई परेशानी न हो। शासन के निर्देश के बाद भी जिले में अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है। अब तक तीन में दीवार स्तर तो सिर्फ एक का छत स्तर पर कार्य पहुंचा है जबकि शेष नींव स्तर तक कार्य सिमट कर रह गया है।
यहां बनने हैं अंत्येष्टि स्थल
ब्लॉक ग्राम पंचायत
खुनियांव भटगंवा
खुनियांव करौंदा खालसा
खुनियांव बढ़या
खेसरहा बौड़िहार
खेसरहा नासिरगंज
इटवा मूसा
बढ़नी बरगदवा
बांसी तेलौरा
बांसी विमौआ बुजुर्ग
बर्डपुर बर्डपुर-5
बर्डपुर जमुहवा
मिठवल सेमरहना
शोहरतगढ़ मस्जिदिया
डुमरियागंज भटगंवा
लोटन महथावल
वर्ष 2024-25 के तहत 16 अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से सचिव और प्रधानों को निर्देश दिया गया है। साथ ही बिल बाउचर व निर्मित अंत्येष्टि स्थलों का फोटो भेजने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- अमित श्रीवास्तव, जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।