जांच कर किसान फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए निर्देश
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयबर्डपुर ब्लाक में फार्मर रजिस्ट्री बनाने को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र में दौड़ा करते हुए क्षेत्र में संचालित सभी जनसेवा केंद्र संचालक व सीएच

सिद्धार्थनगर, हिटी। विकास खंड बर्डपुर ब्लाक में फार्मर रजिस्ट्री बनाने को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र में दौड़ा करते हुए क्षेत्र में संचालित सभी जनसेवा केंद्र संचालक व सीएचसी संचालक, कोटेदार, ग्राम प्रधान से सीधे संवाद कर फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए संपर्क किया गया। नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसान फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए सभी को कम से कम प्रतिदिन तीन फार्मर रजिस्ट्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित गया है। अधिक जितना भी बन सके। इस दौरान लेखपाल अखिलेश तिवारी, सीएचसी संचालक वोबैदुल्लाह, कृषि विभाग से शैलेश गौतम, पंचायत सहायक कृष्ण नाथ, रामकेश, सत्येन्द्र सहित क्षेत्रीय कोटेदार व ग्राम प्रधान आदि क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।