स्कूल के पीछे निकला अजगर, वन विभाग ने पकड़ा
Shravasti News - ग्राम पंचायत सर्रा के मजरा भौंसाव गांव में बुधवार को एक अजगर देखा गया। ग्रामीण रामदेव ने वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने आठ फीट लंबे अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर...

गिरंटबाजार। वन रेंज हरदत्तनगर गिरन्ट की ग्राम पंचायत सर्रा के मजरा भौंसाव गांव में प्राथमिक विद्यालय के पीछे बुधवार को एक अजगर दिखाई दिया। ग्रामीण रामदेव इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस पर वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कपिल, पलटू राम, छोटे व अयोध्या प्रसाद,रक्षा राम आदि ने मौके पर पहुंच कर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। करीब आठ फीट लंबे अजगर को पकड़ कर टीम ने उसे आरक्षित वन क्षेत्र सुजानडीह में छोड़ दिया। वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अजगर नदी के कछार के चलते कहीं से ग्रामीण इलाके में आ गया था। लेकिन समय पर सूचना मिलने से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं में डरने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते जानवरों को सुरक्षित तरीके से उनके प्राकृतिक आवास में पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।