ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण
Siddhart-nagar News - सोहना के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जिगिना शुक्ल गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष को शिकायत की है कि कुछ लोग घूर गड्ढे और गड़हा की जमीन पर...

सोहना। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के जिगिना शुक्ल गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के अंगद प्रसाद पांडेय और अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष को पत्र देकर शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग ग्राम समाज के घूर गड्ढे और गड़हा की जमीन पर मकान बना रहे हैं। आरोप है कि यह निर्माण जिम्मेदारों की मिलीभगत से किया जा रहा है। हल्का लेखपाल सच्चिदानंद मिश्र ने इस मामले में कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उन्होंने मौके पर पुलिस बल भी भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।