श्रीराम मन्दिर का शिखर स्थापित
Ayodhya News - अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह पर सोमवार को शिखर कलश स्थापित किया गया। निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण होने की ओर बढ़ रहा है। सुरक्षा के लिए 4 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा।...

अयोध्या। वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के गर्भगृह पर सोमवार को शिखर कलश स्थापित कर दिया गया। बैशाखी के पावन मुहूर्त में विधि-विधान से शिखर स्थापित किया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि गर्भगृह पर सवा नौ बजे कलश पूजन विधि प्रारम्भ कर साढ़े दस बजे विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। वहीं दूसरी ओर राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में निर्माण कार्य 6 माह में समापन की तरफ बढ़ चुका है। अब तीन आवश्यक कार्यों की शुरुआत की जा रही है। राम मंदिर परिसर में तत्काल, सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार के निर्माण पर अंतिम निर्णय हुआ है। बाउंड्रीवॉल 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इंजीनियर इंडिया लिमिटेड यह बाउंड्री वॉल बनाएगी। दीवार की ऊंचाई मोटी और स्वरूप को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया गया है। मिट्टी के टेस्ट के साथ ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यात्री सुविधा केंद्र की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। राम मंदिर परिसर में ही 10 एकड़ भूमि में जूते रखने के स्टैंड बनाए जाएंगे। इसमें 62 काउंटर होंगे।
रामरज के वितरण का नहीं है प्लान
राम मंदिर परिसर की मिट्टी राम भक्तों में वितरित किए जाने का नृपेन्द्र मिश्रा ने खंडन किया है। कहा, 10 एकड़ की भूमि जहां साधना स्थल और पार्क बनाया जाएगा, उस स्थल पर पटाई की आवश्यकता है। वहीं पर मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा। हम नहीं चाहते कि मिट्टी बाहर जाए। हम नहीं चाहते कि राम भक्तों की आस्था को किसी भी तरह से ठेस पहुंचे। राम जन्मभूमि की मिट्टी पूजनीय है। इसीलिए मिट्टी का परिसर में ही प्रयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।