बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक
कोटद्वार। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर पदमपुर सुखरौ स्थित मंडलीय कार्यालय

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर पदमपुर सुखरौ स्थित मंडलीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने देश के लिए बाबा साहेब के योगदान को अतुलनीय बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष अनूप पाठक ने कहा कि बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघष करो, सर्वसमाज व अपवंचित वर्ग के लिए वरदान हैं। उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही देश आज विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि हमें बाबा साहेब के बताए मार्ग को आत्मसात करना चाहिए। मौके पर शासन प्रशासन से तहसील परिसर में बाबा साहेब की आदमकद मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई। कार्यक्रम में जयदेव मानव, शैलेंद्र आर्य, धर्मेंद्र आर्य, बबीता पाठक, संजीव कुमार, हरीश चंद्र, भगत सिंह, मनोज कुमार, किशन राठी और रोशनलाल सहित एसोसिएशन से जुड़े समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।