Spotty Talent of Uttarakhand Season 3 Auditions Showcase Young Artists Skills ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSpotty Talent of Uttarakhand Season 3 Auditions Showcase Young Artists Skills

ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर

रुड़की, संवाददाता। स्पॉट्टी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 3 के ऑडिशन में रविवार देर शाम प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। अच्छी प्रस्तुति देने वालों को

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 14 April 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
ऑडिशन में कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर

स्पॉट्टी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 3 के ऑडिशन में रविवार देर शाम प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। अच्छी प्रस्तुति देने वालों को अगले राउंड के लिए चुना गया। रुड़की के रामनगर स्थित एक होटल में रविवार देर शाम आयोजित स्पॉट्टी टैलेंट ऑफ उत्तराखंड सीजन 3 के ऑडिशन में हरिद्वार जनपद के युवाओं ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक आशीष सेलेवान ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य राज्यभर के उभरते कलाकारों को पहचान और अवसर प्रदान करना है। गायन, नृत्य, अभिनय और अन्य कलाओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का जादू बिखेरा है।

ऑडिशन के दौरान निर्णायक मंडल भावना, युक्ति, मानसी और कनिका ने प्रतिभागियों की कला को परखा और उनकी सराहना की। कार्यक्रम में भारी उत्साह के साथ कलाकारों ने भाग लिया। जल्द ही फिनाले राउंड का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर वंशिका निहान, ऐष्णवी, वीरेन आदि को अगले राउंड के लिए चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।