अब 140 ग्राम पंचायतों में सेहतमंद बनेंगे युवा और किशोर
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में भी लोग सेहत के प्रति सचेत रहें, इसलिए पंचायती राज विभाग ने यह योजना बनाई है। जनपद में 140 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित करने का फैसला किया है। इसमें ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी। अब तक 73 ओपन जिम स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष प्रगति पर है।
ओपन जिम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी और वे विभिन्न बीमारियों से भी बच सकेंगे। पंचायती राज विभाग ने इन ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित करने के लिए आवश्यक उपकरणों और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएंगे। ओपन जिम का निर्माण सरकारी भूमि पर ही होगा। जहां पंचायत सरकार भवन या फिर सामुदायिक परिसर में जमीन उपलब्ध है, उसे प्राथमिकता दी गई है। ओपन जिम का निर्माण करने से संबंधित निर्णय पंचायत स्तर पर हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 15वें वित्त आयोग की राशि से ओपन जिम का निर्माण होना है।
स्कूल परिसर, पंचायत भवन के पास प्राथमिकता
जिम का इस्तेमाल ज्यादातर किशोर और युवा करते हैं। लिहाजा, कुछ ओपन जिम की स्थापना सरकारी स्कूलों या पंचायत भवन के आसपास ही निर्माण करने का ही प्रस्ताव पारित किया गया है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे ओपन जिम का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। जहां स्कूल परिसर बड़ा होगा, वहां जिम बनाया जाएगा। ओपन जिम का रखरखाव ग्राम पंचायत को करना है।
ओपन जिम की स्थापना 15वें एवं पंचम वित्त आयोग की राशि से कई प्रकार के काम किए जाने हैं, जिसमें ओपन जिम का निर्माण भी शामिल है। सभी पंचायतों को कहा गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ओपन जिम बनाने से संबंधित पहल को अंतिम रूप दें। अभी तक 140 के सापेक्ष 73 का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
पवन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।