School Chalo Campaign Rally Held in Biscohar with Emphasis on Constitution and Self-Respect बिस्कोहर में निकाली गई स्कूल चलो रैली , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSchool Chalo Campaign Rally Held in Biscohar with Emphasis on Constitution and Self-Respect

बिस्कोहर में निकाली गई स्कूल चलो रैली

Siddhart-nagar News - बिस्कोहर क्षेत्र के विद्यालयों ने 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' थीम के तहत स्कूल चलो अभियान की ब्लॉक स्तरीय रैली निकाली। एसडीएम कुणाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 15 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बिस्कोहर में निकाली गई स्कूल चलो रैली

बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के कोहड़ौरा, बड़हरा, बिस्कोहर, बेलवा बाबू, दलपतपुर और डेगहर स्थित विद्यालयों के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के स्कूल चलो अभियान की ब्लॉक स्तरीय रैली निकाली गई। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बिस्कोहर में एसडीएम कुणाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए बिस्कोहर के पश्चिम टोले में पहुंची जहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसडीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन समर्पण, संघर्ष और शिक्षा का प्रतीक है। स्कूल चलो अभियान के तहत एसडीएम ने अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की। कार्यक्रम में जन सूचना जन संपर्क अभियान लखनऊ के तरफ से संचारी रोग, शिक्षा व जीवन का अधिकार पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों की ओर से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक के 30 छात्र-छात्राओं को नए सत्र की किताबें दी गई। इस मौके पर बीएसए शैलेश कुमार, बीईओ भनवापुर राजेश कुमार, डीसी अमित शुक्ल, रितेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कमलापति त्रिपाठी, उमाकांत गुप्त, गोपेश दुबे, बब्बन प्रसाद यादव, अभयंकर सिंह, धर्मेन्द्र, रवि सिंह, रघुनंदन कुमार, यशोदानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।