Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSDM Kunal Orders Removal of Illegal Encroachments in Itwa to Tackle Traffic Issues
एक हफ्ते में हटाएं कब्जा, वरना होगी कार्रवाई
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के इटवा कस्बे में अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर एसडीएम कुणाल ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध कब्जों को एक सप्ताह में हटाने का निर्देश दिया। अगर समय पर कार्रवाई नहीं...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 7 May 2025 10:55 AM

सिद्धार्थनगर। इटवा कस्बे में अतिक्रमण और जाम की लगातार बढ़ती समस्या को लेकर एसडीएम कुणाल ने अधिकारियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्ग पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कस्बे की सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को एक सप्ताह के भीतर स्वयं हटा लें, नहीं तो कार्रवाई होगी। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुनादी कराकर जनता को सूचित करें कि अगर तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन अभियान चलाकर बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाएगा और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।