गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार पर बिफरे एसडीएम
Siddhart-nagar News - 13 एसआईडीडी 34: डुमरियागंज क्षेत्र के शाहपुर स्थित मंडी समिति में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सहियापुर मंडी समीति परिसर में संचालित आधा दर्जन गेहूं खरीद केंद्रों का रविवार को एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने जायजा लिया। जहां खरीद की धीमी रफ्तार पर खूब बिफरे, जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए सही से दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने सहियापुर मंडी परिसर ए व बी, भनवापुर मंडी परिसर ए व बी, डुमरियागंज मंडी परिसर ए व बी और भारतीय खाद्य निगम सहियापुर (एसडब्ल्यूसी) गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। जहां अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद संबंधित जिम्मेदारों से गेहूं खरीद की प्रगति की जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि क्रय केंद्रों पर खरीद में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गयाहै। इस दौरान एसएमआई धीरेंद्र पांडेय, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, दीपक शुक्ल, उत्कर्ष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।