पीएम आवास में सर्वे कार्य की तिथि 15 मई तक बढ़ाई गई
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों का नाम आवास प्लस सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए आवास प्लस सर्वे-2024

सिद्धार्थनगर, हिटी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों का नाम आवास प्लस सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए आवास प्लस सर्वे-2024 की प्रक्रिया प्रगति पर है। जनपद में अबतक 21520 सेल्फ सर्वे एवं 19397 असिस्टेड सर्वे कुल 40917 व्यक्तियों का सर्वे हो चुका है। सर्वे का कार्य की समय सीमा 15 मई कर दिया गया है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने दी। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जो भी पात्र व्यक्ति सर्वे से छूट गये हों, वह अपना सर्वे आवास प्लस एप पर स्वयं कर सकते हैं या ग्राम पंचायत में तैनात सर्वेयर को सूचित करें।
यदि किसी प्रकार की इस संबंध में समस्या हो तो संबंधित खंड विकास अधिकारी या परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सिद्धार्थनगर को मोबाइल नंबर 9454464744 पर अवगत कराएं। पीडी ने बताया कि सर्वे कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात किसी भी व्यक्ति का नाम सूची में सम्मिलित किया जाना सम्भव नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।