बिना काम किए बस्ती जिले के कई लोगों के खाते में हुआ है भुगतान
Siddhart-nagar News - बिना काम किए बस्ती जिले के कई लोगों के खाते में हुआ है भुगतान गाल रही है कुंडली सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं ख

सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में नया मामला सामने आया है। पीसीएफ के तत्कालीन जिम्मेदारों ने धान-गेहूं परचेज खाते से बिना काम किए ही बस्ती जिले के कई लोगों के खाते में भुगतान किया है। मामले की जानकारी होते ही विभागी टीम ऐसे लोगों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।
दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को गलत भुगतान किया है। इसके बाद जांच टीम ऐसे लोगों की कुड़ली खंगालने में जुट गई। बैंक स्टेटमेंट की जांच में पता चला कि इन दोनों कर्मियों ने जिले के धान-गेहूं परचेज खाते से बस्ती के कई लोगों को भुगतान किया है जो सिद्धार्थनगर जिले में काम ही नहीं किए हैं। अब जांच टीम ऐसे लोगों की पूरी जानकारी जुटा रही है कि बस्ती के कितने लोगों को और कितने रुपये का भुगतान किया है। ऐसे लोगों की कुंडली मिल जाने के बाद टीम नोटिस भेजने के साथ ही अन्य कार्रवाई कर सकती है।
........
पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक के पास दोनों जिलों का था चार्ज
पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी के पास सिद्धार्थनगर के अलावा बस्ती जिले का भी चार्ज था। वह दोनों जिलों का कामकाज देख रहे थे। दोनों जिले में धान खरीद घोटाले में इन पर गबन का केस दर्ज है। यह 2018 से लेकर 2024 तक बस्ती जिले का भी कामकाज देख रहे थे।
................
धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से बस्ती के कई लोगों के खाते में भुगतान किया है जो जिले में काम ही नहीं किए हैं।
विजय प्रताप पाल, जिला प्रबंधक, पीसीएफ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।