डॉक्टर और वाहन चालक मिले ड्यूटी से गायब
Sitapur News - सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने सीएचसी ऐलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक चिकित्सक और एक वाहन चालक गैर हाजिर पाए गए। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी पर नाराजगी जताई और कई सुधार...

सीतापुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने शुक्रवार को सीएचसी ऐलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान एक चिकित्सक और एक वाहन चालक गैर हाजिर मिले। इसके अलावा सीएचसी के लेबर रूम में ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था न होने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए लेबर रूम के कर्मियों को इसमें सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ को निरीक्षण के दौरान डॉ. नीतेश वर्मा और वाहन चालक मनोज जोशी गैर हाजिर मिले, जिस पर सीएमओ ने इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीएचसी पर लक्ष्य सापेक्ष कम प्रसव होने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय को इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए।
सीएचसी पर अग्निशमन उपकरण लगे तो थे, लेकिन उनका रख-रखाव बहुत बेहतर नहीं पाया गया। इसके अलावा सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस मौके पर सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुये, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस दिन उन्होंने सीएल के लिये अलग से रजिस्टर बनाने की बात कही। आयुष्मान मित्र गरिमा शुक्ला से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने व दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। फार्मासिष्ट हर्ष विश्वकर्मा से दवाओं के स्टाक की जानकारी ली। स्टाक का निरीक्षण करने के साथ ही एंटी स्वैक वेनम, हीमोग्लोबिन मीटर, मलेरिया किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर के स्टाक का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिये इमरजेंसी किट बनाने के निर्देश दिये। वहीं मरीजों के ईसीजी सुविधा देने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएमओ ने जननी सुरक्षा योजना से संबंधित वार्ड सहित सीएचसी परिसर में फैले विद्युत तारों को दुरुस्त कराये जाने का निर्देश दिए। जेएसवाई वार्ड में आक्सीजन सिलेंडर रखवाये जाने का निर्देश दिया। आकस्मिक चिकित्सा के लिये जीवन रक्षक ट्रे का निरीक्षण करते हुये जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। परिसर में में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्हें यहां के सफाईकर्मियों के जिले पर संबंद्ध होने की जानकारी दी गयी। जिस पर सीएमओ ने सफाईकर्मियों को जल्द रिलीव करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर फ़ार्मासिष्ट नीरज शुक्ला, डॉ शीबा वसी, डॉ आलोक, डॉ शिवम शुक्ला, स्टाफ नर्स पूजा, ज्योति शुक्ला, व बीसीपीएम स्मृति शुक्ला समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।