Construction of Mahmudabad-Lucknow Main Road Launched by MLA Development Accelerates in UP योगी सरकार में तेजी से हो रहे विकास कार्य: आशा मौर्या, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsConstruction of Mahmudabad-Lucknow Main Road Launched by MLA Development Accelerates in UP

योगी सरकार में तेजी से हो रहे विकास कार्य: आशा मौर्या

Sitapur News - महामूदाबाद-लखनऊ मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक आशा मौर्य ने किया। यह कार्य तीन किमी हिस्से में साढ़े तिरहत्तर लाख की लागत से होगा। इससे लोगों को राजधानी जाने में आसानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 16 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
योगी सरकार में तेजी से हो रहे विकास कार्य: आशा मौर्या

- महमूदाबाद-लखनऊ मुख्य मार्ग के विकास कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास महमूदाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से इलाके में विकास का काम तेजी से बढ़ा हैं। लगभग सभी बड़ी परियोजनाओं की स्वीकृति हो चुकी है। कुछ पर काम भी चालू है। तीन साल के कार्यकाल में ही महमूदाबाद नूरपुर पुल, बाईपास का निर्माण, दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण पर कम चल रहा है। अब महमूदाबाद-लखनऊ मुख्य मार्ग भी चौड़ा होने जा रहा है।

यह बात क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य ने महमूदाबाद-लखनऊ मुख्य मार्ग के महमूदाबाद हिस्से में प्रस्तावित चौड़ीकरण और उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महमूदाबाद में पड़ने वाले करीब तीन किमी हिस्से को साढ़े तरह करोड़ की लागत से चौड़ीकरण और उच्चीकरण किया जाएगा। इसके लिए काम तेजी से शुरू हो गया है। लोगों को राजधानी आवागमन करने में सहायता होगी। इसके साथ ही विधायक ने साढ़े तिरपन लाख से बनने वाले हसनापुर संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया। उन्होंने नागरिकों को दोनों मार्गों के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र कुमार, रामू तिवारी, मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, अरविंद यादव, अम्ब्रीश वर्मा, गुरूनाम सिंह, दर्शन बाबू, जिला पंचायत सदस्य दुर्विजय सिंह, रवि अवस्थी, जनरैल सिंह, विनोद वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।