सत्र के पहले दिन नये बच्चों को खिलाई खीर, किया स्वागत
Sitapur News - महमूदाबाद में नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में उत्साह देखा गया। नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें उपहार दिए गए और विशेष समारोह का आयोजन किया गया।...

महमूदाबाद, संवाददाता। नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में विशेष उत्साह दिखाई पड़ा। सचिव के निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों को सजाया गया और नवप्रवेशी बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघाइन में प्रवेशोत्सव और पुस्तक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सत्र के पहले दिन प्रवेश लेने वाले दस बच्चों ताजमीन, माहीन, महक, अजय कुमार, प्रीती, अरुण को शिक्षिका दीप्ति वर्मा, ऊषा वर्मा, पवन कुमार व शिवेंद्र प्रताप ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षक उमेश वर्मा ने बताया कि सभी शिक्षकों की ओर से नवप्रवेशी बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियाँ, स्टेशनरी, भोजन थाल सहित अन्य उपयोगी वस्तुएँ उपहार में दी गयी हैं। इस मौके पर सभी बच्चों को खीर खिलाई गई। कक्षा चार और पाँच के बच्चों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। कम्पोजिट विद्यालय महमूदाबाद, नूरपुर, सेमरा, गुलरामऊ तथा प्राथमिक विद्यालय सलाउद्दीनपुर, मोतीपुर, सुन्दौली, बेहटी, इचैली, पहाड़ापुर प्राचीन, अब्दुल्लापुर, बरगदिया व पैगम्बरपुर सहित अन्य विद्यालयों में भी पुस्तकों का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।