शॉर्ट सर्किट से फातिमा स्कूल में लगी आग, सभी सुरक्षित
Sitapur News - बलरामपुर जिले के फातिमा इंटर कॉलेज के बिजली सेक्शन में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। विद्यालय में लगभग 500 छात्र उपस्थित थे। शिक्षकों ने तुरंत सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग...

बलरामपुर, संवाददाता। जिले के प्रतिष्ठित सोनपुर जंगल स्थित फातिमा इंटर कॉलेज के बिजली सेक्शन रूम में शार्ट शर्किट के कारण गुरुवार सुबह पौने दस आग लग गई। उस समय विद्यालय में लगभग 500 छात्र उपस्थित थे। धुंए का गुबार देखकर छात्रों में अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने तुरंत छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फायर नियंत्रण यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण जल गए, जिसके कारण विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।
जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर गोंडा रोड पर संचालित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सुबह पौने दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली सेक्शन कक्ष में आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ धुआं फैल गया। विद्यालय में लगे फायर यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय शिक्षकों ने सभी छात्रों को कक्षाओं से निकालकर बाहर फील्ड में सुरक्षित पहुंचा दिया। सुबह के पौने दस बजे थे तभी विद्यालय के पॉवर सेक्शन रूम में शार्ट शर्किट के कारण बिजली तार धू-धूकर जलने लगे। उस समय सभी बच्चे अपनी कक्षा में थे। धुंए का गुबार देखते ही देखते विद्यालय कैम्पस में फैल गया। छात्रों व शिक्षकों के बीच अफरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने सूझ बूझ से काम लेते हुए बच्चों को कैम्पस के बाहर सुरक्षित पहुंचा दिया। उसके बाद प्रशिक्षित शिक्षकों व अन्य कर्मियों ने फायर नियंत्रण यंत्र से आग पर काबू पाया। छात्र काफी डर गए थे। बताया जाता है कि छात्र दोबारा क्लास रूम में जाने को तैयार नहीं थे। इसलिए उन्हें वाहन से उनके घरों तक पहुंचा दिया गया। जो अभिभावक स्वयं बच्चों को लेकर स्कूल आते हैं, उन्हें सूचना देकर बुलवा लिया गया, ताकि वे अपने बच्चों को घर ले जा सकें। विद्यालय प्रधानाचार्य इलम किंडी ने बताया कि शार्ट सर्किट से विद्यालय के बिजली संयंत्र खराब हुए हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद हो गए थे। इस नाते से बच्चों को अवकाश दे दिया गया। बच्चों के कक्षा में कहीं भी कोई आगजनी की बात नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।