अग्निशमन टीम ने छात्रों को आग से बचाव की दी जानकारी
Sitapur News - नगर के सनबीम्स पब्लिक स्कूल में अग्निशामक दल द्वारा बच्चों को आग से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। बच्चों को अग्निशमन यंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया और अचानक आग लगने पर बचाव के उपाय बताए गए।...

नगर के सिविल लाइन में संचालित सनबीम्स पब्लिक स्कूल में आग से सुरक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन दल के अधिकारी ने बच्चों को आग से होने वाले खतरे एवं उससे बचने के टिप्स दिए गए। विद्यालय में बच्चों को एक दिवसीय अग्निशमन यंत्र सहित अचानक आग लगने पर बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कुछ वस्तुओं को जलाकर उसपर अग्निशमन यंत्र से काबू पाने का प्रशिक्षण दिया गया। अग्निशमन टीम ने छात्रों को फायर के माध्यम से अचानक विद्यालय में आग लगने पर उससे बचने के उपाय बताए। विद्यालय प्रबंधक विकास सिंह राठौड़ ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी एवं शार्ट सर्किट के साथ अन्य माध्यमो से आग लगने की प्रबल संभावना होती है। ऐसे में आग से बचाव के लिए फायर के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही अचानक आग लगने पर उसे चलाने के लिए भी जानकारी होनी जरूरी है, ताकि घटना को तत्काल रोका जा सके। इस दौरान संरक्षिका साधना सिंह, नीतू, गरिमा, सना, सोनम, कामिनी, गुड़िया, अंजली, पुष्पा, कायनात, नीतू आदि ने भी अग्निशमन टीम से आग से बचाव की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।