Health Department Responds to Acute Encephalitis Syndrome Cases in Sitapur एईएस प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग ने की निरोधात्मक कार्रवाई, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsHealth Department Responds to Acute Encephalitis Syndrome Cases in Sitapur

एईएस प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग ने की निरोधात्मक कार्रवाई

Sitapur News - सीतापुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभावित गांव में स्वास्थ्य परीक्षण और दवाएं बांटने के लिए टीम भेजी गई। टीम ने मच्छरों से बचाव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 2 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
एईएस प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग ने की निरोधात्मक कार्रवाई

सीतापुर, संवाददाता। जिले में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मरीज की पुष्टि होते ही समूचे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। एईएस का प्रचार फैलने न पाएं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने प्रभावित गांव पहुंच कर निरोधात्मक कार्रवाई की। टीम ने गांव के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी दी। सनद रहे कि हरगांव ब्लॉक के कईमा गांव निवासी गोपी (46) पुत्र जंगली प्रसाद को तेज बुखार आने पर पहले सीतापुर, फिर लखीमपुर और उसके बाद लखनऊ के निजी चिकित्सकों को दिखाया गया। लेकिन कोई लाभ न होने पर उन्हें लखनऊ में केजीएमयू में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सीय परीक्षण एवं खून की जांच की गई। बीती 15 अप्रैल को उनकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें एईएस से पीड़ित होने की पुष्टि की गई। इस संबंध में 'हिन्दुस्तान' अखबार में बीती 20 अप्रैल को एक विस्तृत समाचार का प्रकाशन किया था, जिसके बाद सेहत महकमा हरकत में आया और आनन-फानन में एक मेडिकल टीम को प्रभावित कैमा गांव में भेजा गया। टीम ने जल भराव वाले स्थानों, नालियों आदि जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बुखार से पीड़ित लोगों को दवाएं भी वितरित की। टीम ने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, मच्छरदानी लगाकर और पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर सोने की अपील कि, जिससे कि मच्छरों से बचाव किया जा सके। इसके अलावा टीम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग नित्यकर्म के बाद व खाना खाने के पहले साबुन से हाथों की सफाई जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।