चालकों के 49 रिक्त पदों पर भर्ती आज, बस स्टाप पर लगेगा मेला
Sitapur News - सीतापुर के रोडवेज बस स्टाप पर आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में संविदा पर 49 रिक्त चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक सभी पद भर नहीं जाते। हर बुधवार सुबह...

सीतापुर, संवाददाता। आज रोडवेज बस स्टाप पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संविदा पर रिक्त पड़े 49 पदों पर चालकों की भर्ती की जायेगी। ये प्रक्रिया चालक के सभी पदों पर भर्ती होने तक चलती रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुये एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा कुल 60 पदों पर चालकों की भर्ती होनी है। जिसमें अभी 49 पद रिक्त हैं। ऐसे में रिक्त पदों के भर जाने तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सुबह 10.30 बजे बस स्टेशन पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा और चालकों की भर्ती की जाएगी। बुधवार को अवकाश की स्थिति में अगले कार्य दिवस पर भी चालकों की भर्ती की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए फार्म बस स्टेशन से प्राप्त किए जा सकते हैं। जिले में ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद सभी छह अभ्यर्थी कानपुर में दूसरे ड्राइविंग टेस्ट में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।