सीतापुर-बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
Sitapur News - लहरपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश मनुज कृष्ण मिश्रा और एसडीएम आकांक्षा गौतम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश वर्मा को...

लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को बार सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश मनुज कृष्ण मिश्रा व उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम एवं तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य जय नारायण पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करें और बार को ऊंचाइयों तक ले जाएं। एसडीएम आकांक्षा गौतम ने बार के नवनिर्वाचित महामंत्री कृपा शंकर पांडे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, उन्होंने कहा कि, बार व बेंच में समन्वय रहना चाहिए। तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि, मिलजुल कर काम करने से मत भेद नहीं होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय अवस्थी बार अध्यक्ष सीतापुर व कार्यक्रम का संचालन अपूर्व त्रिवेदी ने किया। शपथ ग्रहण में अध्यक्ष, महामंत्री सहित 23 कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कन्हैया लाल तिवारी अध्यक्ष एल्डर कमेटी, जवाहरलाल मिश्रा, बाल कृष्ण वर्मा और मोहम्मद यूनुस खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।