Missing Boy Found Safe in Banana Field - Mahmudabad Incident सीतापुर-लापता बालक केले के खेत में मिला, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMissing Boy Found Safe in Banana Field - Mahmudabad Incident

सीतापुर-लापता बालक केले के खेत में मिला

Sitapur News - महमूदाबाद में एक पांच वर्षीय बच्चा, उत्कर्ष, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके परिजन और पुलिस ने खोजबीन की और अंततः उसे केले के खेत में सकुशल पाया। बच्चे को मेडिकल परीक्षण के बाद परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 25 March 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-लापता बालक केले के खेत में मिला

महमूदाबाद, संवाददाता। एक दिन पूर्व लापता बालक संदिग्ध परिस्थितियों में केले के खेत में सकुशल मिला। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों संग पहुंचे परिजन बालक को लेकर घर आए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। महमूदाबाद के बहेरवा के सूरज का पांच वर्षीय पुत्र उत्कर्ष सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी देर उत्कर्ष के घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की किंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। खोजबीन के दौरान देररात उत्कर्ष दरियापुर के शिवबालक के केले के खेत में बने गड्ढे में परिजनों व पुलिसकर्मियों को सकुशल पड़ा मिला। बेटा मिलने के बाद घरवालों ने राहत की सांस ली। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि लापता बालक को केले के खेत से देर रात ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।