Murder of Temple Priest Shocks Balrampur Investigations Underway राधा कृष्ण मंदिर पुजारी की गोली मारकर हत्या, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMurder of Temple Priest Shocks Balrampur Investigations Underway

राधा कृष्ण मंदिर पुजारी की गोली मारकर हत्या

Sitapur News - बलरामपुर में दिपवा बाग बांध निकट एक मंदिर के पुजारी का शव मिला। पुजारी की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई है। पुजारी के भाई ने एक व्यक्ति को नामजद किया है, जबकि कई अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 24 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
राधा कृष्ण मंदिर पुजारी की गोली मारकर हत्या

बलरामपुर, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिपवा बाग बांध निकट गुरुवार सुबह मंदिर पुजारी का शव पड़ा मिला। पुजारी की हत्या गोली मारकर की गई है। शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। पुजारी को दो लोग बुधवार शाम के वक्त ढूंढने मंदिर गए थे। वे पुजारी का फोन नम्बर उसके भाई से लाये थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुजारी के भाई ने तहरीर में एक व्यक्ति को नामजद किया है। जबकि घटना में कई लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। कातिलों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीम बनाई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला खलवा निवासी 28 वर्षीय शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी झारखंडी मंदिर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पुजारी थे। उनके पिता कृष्ण कुमार व भाई सेवक दास उर्फ मुन्ना पंडित भी वहीं पुजारी का काम करते हैं। सेवक दास के मुताविक बुधवार शाम दो लोग मंदिर आए थे। जो बाबू के बारे में पूछताछ कर रहे थे। बाबू का मोबाइल नम्बर मांग रहे थे। उनका परिचय और बाबू से क्या काम है पूछने पर बिना बताए चले गए। सेवक दास ने उन्हें बाबू का फोन नम्बर दे दिया था। रात में बाबू घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार रात बाबू के पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी की तबियत खराब हो गई थी, उन्हें अस्पताल ले जाना था। सेवक दास ने रात डेढ़ बजे बाबू को फोन मिलाया तो स्वीचऑफ मिला। खलवा मोहल्ला से दिपवाबाग की दूरी बमुश्किल 200 मीटर है। खलवा मोहल्ले के लोग दिपवाबाग निकट खेती किसानी का काम करते हैं। सुबह कुछ लोग खेत की ओर घूमने गए थे तो वहां उन्होंने बाबू का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना सेवक दास को दी गई। बाबू के मृत पाए जाने की सूचना पर उनके परिवारीजन रोने विलखने लगे। मौके पर जाकर देखा तो शव का बाबू का ही था। सीने में सुराख था, उसके चारो ओर जलने के निशान थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शव को पोस्टमार्टम भेज पुलिस कातिलों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।