Tragic Death of New Mother Due to Excessive Bleeding at Maholi CHC सीएचसी में प्रसव के बाद हुए रक्त स्त्राव से प्रसूता की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Death of New Mother Due to Excessive Bleeding at Maholi CHC

सीएचसी में प्रसव के बाद हुए रक्त स्त्राव से प्रसूता की मौत

Sitapur News - महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता तृप्ति मिश्रा की प्रसव के बाद अधिक रक्त स्त्राव के कारण मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले अतिरिक्त पैसे मांगे, जिसके चलते लापरवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 16 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में प्रसव के बाद हुए रक्त स्त्राव से प्रसूता की मौत

महोली, संवाददाता। महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसूता की प्रसव के बाद अधिक रक्त स्त्राव से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अधिक रक्त स्त्राव होने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सीएचसी के डाक्टरों पर आपरेशन के पहले अतिरिक्त धन मांगने का आरोप लगाया है। गुरुवार को इलाके के भटपुरवा निवासी विवेक मिश्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी तृप्ति मिश्रा को प्रसव पीड़ा के चलते निजी वाहन से सीएचसी लाए। जहां पर महिला चिकित्सक ने सिजेरियन आपरेशन का हवाला देते हुए पांच हजार रुपए की मांग की।

जिस पर विवेक ने तत्काल पैसे की व्यवस्था न होने पर असमर्थता जताई,तो झल्लाई महिला चिकित्सक प्रसूता को प्रसवकक्ष में लेकर चली गई। कुछ देर बाद तृप्ति में बेटे को जन्म दिया। इसी बीच अत्यधिक रक्त स्राव होने के चलते प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में चिकित्सक ने एंबुलेंस की सहायता से प्रसूता को जिला अस्पताल भेज दिया । जहां उसे जिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला चिकित्सक और ओटी में तैनात कर्मचारी द्वारा पैसे की मांग को पूरा न कर पाने के चलते झल्लाए चिकित्सकों द्वारा प्रसव में लापरवाही की गयी है, जिसके चलते तृप्ति की मौत हुई है। सीएचसी अधीक्षक दीपांशु शुक्ला ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद प्रसूता तृप्ति का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के जरिए बेटा का जन्म हुआ है। इसके बाद प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने से हालत बिगड़ गई, जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। परिजन शिकायत करते हैं तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।