सीतापुर-मां की डांट से नाराज युवक ने पिया कीटनाशक
Sitapur News - सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में पुनासिया गांव के सोनू ने अपनी मां के साथ खेत में काम करते समय नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। मां ने गेहूं का बोझ बढ़ाने और उसकी घूमने की आदत पर नाराजगी जताई थी। हालत...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 19 April 2025 12:21 AM

सीतापुर, संवाददाता। खैराबाद क्षेत्र में एक युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुनासिया गांव का रहने वाला सोनू अपनी मां के साथ खेत में काम कर रहा था। मां ने उससे गेहूं के बोझ बढ़ाने को कहा। साथ ही उसकी घूमने की आदत पर नाराजगी जताई। इस बात से नाराज होकर सोनू घर गया। वहां उसने कीटनाशक पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सोनू की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।