सीतापुर-घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Sitapur News - सिधौली में एक युवक की बारात में मारपीट के बाद मौत हो गई। युवक की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोपीयों ने उसे शटरिंग पटरे से मारा था। युवक कोमा में था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। परिजनों में शोक की...

सिधौली, संवाददाता। बारात आए युवक से मारपीट में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की मां ने विवाद के बाद पुलिस को तहरीर सौंप दी थी। कस्बा के मोहल्ला बहादुरपुर में गत दिनों तेजपाल उर्फ जितेंद्र कस्बा के मोहल्ला बहादुर पुर में गांव की ही बारात में आया था। जहां पर कुछ लोगों में विवाद हो गया और विरोधियों ने उसे जमकर पीटा था। घायल युवक उसी दिन से कोमा में था। शनिवार को उसकी मौत हो गई है। मृतक युवक की मां रानी पत्नी स्व रामलाल निवासी लाल पुर मजरा कटसरैया थाना सिधौली ने बीते दिनों तहरीर देकर सनी गुप्ता, आयुष, गोलू, दयाराम पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पुत्र सिर पर शटरिंग वाले पटरे से वार किया था। तभी से वह लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में वह भर्ती था शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक तेजपाल का शव सिधौली क्षेत्र स्थित उसके गांव कटसरैया पहुँचा। जहां पर परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।