डायल 112 की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल
Sitapur News - मानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर कोठी क्षेत्र की घटना सीतापुर, संवाददाता। ठेले पर भूसा

मानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर कोठी क्षेत्र की घटना सीतापुर, संवाददाता। ठेले पर भूसा लादकर बिसवां के लिए आ रहे युवक को थाना मानपुर क्षेत्र के लालपुर कोठी के पास डायल 112 वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस द्वारा इलाज के लिए तत्काल बिसवां से सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में एक अन्य युवक घायल भी हो गया है। मानपुर थाना क्षेत्र के कैमहरा मजरा मुजुद्दीनपुर निवासी विनय 22 वर्ष पुत्र रामसेवक व आशुतोष अपने गांव से ठेले पर भूसा लाद कर बिसवां के लिए आ रहा था।
तभी थाना मानपुर क्षेत्र के लालपुर कोठी के पास डायल 112 पुलिस की गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, साथी आशुतोष को मामूली चोट आई। सूचना पर तत्काल थाना मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सीएचसी बिसवां लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। आशुतोष ने बताया कि हम और विनय भूसा लेकर बिसवां के लिए आ रहे थे कि मानपुर थाना के लालपुर कोठी के पास पुलिस गाड़ी 112 ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे विनय सड़क पर दाहिनी और गिरे और मैं सड़क के किनारे खंती में जा गिरा। विनय हमारे चचेर भाई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।