संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत,अवैध मकान निर्माण मामले में प्रशासन ने दिया एक सप्ताह का समय
- संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को थोड़ी राहत मिली है। अवैध मकान निर्माण मामले में प्रशासन ने दिया एक सप्ताह का समय दिया गया है।यानी अब संसद को 23 जनवरी तक प्रशासन को अपना जवाब दाखिल करना होगा।

बगैर नक्शा पास कारण घर निर्माण के मामले में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्प की अधिवक्ता की मांग पर एसडीएम ने एक सप्ताह का समय और दे दिया है यानी अब संसद को 23 जनवरी तक प्रशासन को अपना जवाब दाखिल करना होगा। तीसरे नोटिस की मियाद दो बार बढ़ाई जा चुकी है मगर संसद की ओर से जवाब नहीं मिला।
एसडीएम वंदना ने बताया कि संसद वर्ग को 28 दिसंबर को तीसरा व अंतिम नोटिस दिया गया है। जिसके मुताबिक एक सप्ताह का समय दिया गया था जिसे बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया था। नोटिस अवधि का गुरुवार को अंतिम दिन था लेकिन सांसद के अधिवक्ता द्वारा एक सप्ताह का और समय मांगा गया। ऐसे में संसद को एक नोटिस दिया जा सकता है जिस कारण तीसरी नोटिस की अवध एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। यह अंतिम बार समय अवधि बढ़ाई गई है ।अगर इसके बाद भी जवाब नहीं मिलता है तो विधि कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के इस कदम से मुश्किलें और बढ़ सकती है क्योंकि इसके अलावा उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बता दें कि संसद का पहला नोटिस 5 दिसंबर को जारी कर एक सप्ताह और दूसरा नोटिस 14 दिसंबर को जारी कर 15 दिन का समय दिया गया था ।एसडीएम ने बताया कि दूसरे नोटिस पर संसद की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि उनके मकान में नया निर्माण नहीं हुआ है वह पुराना है जबकि जांच में नया मिला इसलिए तीसरा नोटिस दिया गया।