अनपरा: नवमी पर कुंआरी कन्याओं को कराया भोजन
Sonbhadra News - एनसीएल बीना एवं कृष्णशिला परियोजना आवासीय परिसर स्थित दुर्गा मंडप में चल रहा श्री दुर्गा पूजा में सोमवार नवमी तिथि को सुबह मंडप पूजन अर्चन किया...
एनसीएल बीना एवं कृष्णशिला परियोजना आवासीय परिसर स्थित दुर्गा मंडप में चल रहा श्री दुर्गा पूजा में सोमवार नवमी तिथि को सुबह मंडप पूजन अर्चन किया गया।
आचार्य पुष्पल चक्त्रवर्ती के देख रेख में यजमान शिव कुमार शुक्ला द्वारा विधिविधान से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना,बीना महाप्रबंधक राजेंद्र राय, कृष्णशिला महाप्रबंधक बीएन सिंह, स्टाफ अधिकारी पीके त्रिपाठी व कमेटी के लोगों ने हवन, आरती किया एंव प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा विजय लक्ष्मी राय व सदस्यों ने कुंआरी कन्याओं को भोज करा कर दान दक्षिणा दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से बीपी सिंह, व्यासमुनि पाठक, विश्वनाथ दुबे, राजू सिंह, श्याम सुंदर पाठक, धर्मजीत सिंह, रवि राठौर, कमल पवार, नीरज सिंह, अजय पटेल, सुखलाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कृष्णशिला परियोजना में भी नवमी तिथि को मां भगवती दुर्गा पूजा समिति द्वारा धूमधाम से श्री दुर्गा पूजा मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।