भाभी का हत्यारा आरोपी देवर गिरफ्तार
Sonbhadra News - कोन, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत निगाई में भाभी की हत्या के आरोपी देवर सुनील को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। महुआ बीनने को लेकर झगड़े के दौरान देवर ने भाभी को लाठी से मारा, जिससे उसकी...

कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई में भाभी की हत्या के आरोपी देवर को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देवर और देवरानी के बीच हो रहे झगडे़ में बीच बचाव के दौरान देवर ने लाठी से मारकर भाभी की हत्या कर दी थी। कोन थाने केप्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि आरोपी देवर सुनील को शुक्रवार को कोन थाना क्षेत्र के बुध बाजार निगाई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि देवर-देवरानी के बीच महुआ बीनने को लेकर हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंची भाभी को देवर ने डंडे से पीट दिया था, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को उसे थाना क्षेत्र के निगाई पुलिया के पास बुध बाजार से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।