Elderly Murder in Bijpur Old Rivalry and Superstition Behind the Crime पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsElderly Murder in Bijpur Old Rivalry and Superstition Behind the Crime

पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

Sonbhadra News - बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम में बीते शनिवार को हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 6 Nov 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम में बीते शनिवार को हुई वृद्ध की हत्या पुरानी रंजिश और अंधविश्वास के कारण हुई। हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद से ही दोनों जंगल में छिपकर रह रहे थे और आज कहीं भागने की फिराक में थे।

बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि हत्या के आरोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही थी। बुधवार की अलसुबह वे अपने हमराहियों के साथ सिरसोती मे गस्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना मिली की हत्या कि आरोपी बरन नदी जाने वाले मार्ग पर बैठे हुए है। सूचना के बाद बिना देरी किए पुलिस अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर पैदल ही टार्च की रोशनी में मुखबिर द्वारा बताए जगह पर पहुंच गए, जहां दो लोग बैठे थे। दोनों ने जब पुलिस को अपने पास आता देखा तो हड़बड़ा गए और भागने लगे। पीछा कर एक आरोपी धर्मजीत पण्डो उर्फ सोनू पुत्र राम अधीन पण्डो निवासी पुनर्वास प्रथम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरा आरोपी धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र हरिप्रसाद भागने में सफल रहा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश और अंधविश्वास के कारण उन्होंने मिलकर दिवाली की रात रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा की लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी थी। तभी से हम दोनों जंगल में छुप कर रह रहे थे। हम दोनों आज कही बाहर जाने वाले थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।