Hindalco Renukoot Awarded for Water Conservation Efforts हिण्डाल्को को मिला रोटरी सीएसआर अवार्ड, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHindalco Renukoot Awarded for Water Conservation Efforts

हिण्डाल्को को मिला रोटरी सीएसआर अवार्ड

Sonbhadra News - हिण्डाल्को रेणुकूट को जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रोटरी सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पुणे में आयोजित समारोह में दिया गया। हिण्डाल्को ने कई गांवों में जल सरंक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 26 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
हिण्डाल्को को मिला रोटरी सीएसआर अवार्ड

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। हिण्डाल्को रेणुकूट को नगर एवं आसपास के इलाकों में जल संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने को लेकर रोटरी सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हिण्डाल्को को पुणे महाराष्ट्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कमांडेंट एनडीए पुणे वाइस एडमिरल गुरचरन सिंह ने दिया। हिण्डाल्को संस्थान ने जल सरंक्षण के क्षेत्र में कई दशक पहले से ही कार्य करना शुरू कर दिया था। हिण्डाल्को द्वारा सीएसआर के तहत दुद्धी, म्योरपुर एवं बभनी ब्लॉक के कई गांवों में जल संरक्षण के लिए कार्य किया गया है। इसके तहत चेक निर्माण, बॉवली निर्माण, तालाब गहरीकरण, तालाब में रिटेनिंग वॉल जैसे संरचनाओं का निर्माण कराकर जल सरंक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रतिवर्ष हिण्डाल्को समुदायिक विकास के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों में जल संरक्षण की परियोजनाओं को प्रमुख स्थान है। जल प्रबंधन के इन कार्यों से क्षेत्र में न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि किसानों को खेती के लिए वर्ष भर पानी की भी उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। रोटरी सीएसआर अवार्ड जीतने पर हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया समीर नायक एवं क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए रेणुकूट सीएसआर टीम को बधाई दी। वहीं समीर नायक और जसबीर सिंह ने कहा कि रोटरी सीएसआर अवार्ड में हिण्डाल्को सम्मान मिलना संस्थान के प्रतिबद्धता का परिचायक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।