Illegal Sand Mining and Transportation Disrupted in Windhamganj अवैध बालू का खनन, परिवहन करने में दो ट्रैक्टर सीज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Sand Mining and Transportation Disrupted in Windhamganj

अवैध बालू का खनन, परिवहन करने में दो ट्रैक्टर सीज

Sonbhadra News - विंढमगंज के कनहर और मालिया नदी किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में अवैध बालू खनन और परिवहन का कार्य जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार रात को गस्त के दौरान दो ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज कर दिया। अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 3 April 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू का खनन, परिवहन करने में दो ट्रैक्टर सीज

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर और मालिया नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत से प्रतिदिन रात में दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन किया जा रहा है। बुधवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक ने गस्त के दौरान ग्राम पंचायत पकरी से अवैध बालू का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़कर सीज कर दिया। कनहर और मालिया नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत पकरी, बोम, डेवढ़ी, जाताजुआ, धोरपा, हरपुरा,बैरखड, बरखोरहा, जोरूखाड, घिवही पतरीहा में प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन और परिवहन किया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अवैध बालू का खनन और परिवहन करने की सूचना मिलती थी। जिसके क्रम में रात्रि को गस्ती के दौरान पकरी ग्राम पंचायत के रास्ते अवैध बालू लोड करके परिवहन के लिए जा रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़कर थाने पर लाया गया है। खनन विभाग को सूचना देकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।