Local Police Arrest Motorcycle Thief Recover Two Stolen Bikes in Dala-Obra Route चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsLocal Police Arrest Motorcycle Thief Recover Two Stolen Bikes in Dala-Obra Route

चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

Sonbhadra News - स्थानीय पुलिस ने डाला-ओबरा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर कृष्णा सिंह गोड़ को गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर दो बाइक बरामद की गईं। आरोपी ने बताया कि उसने चार महीने में वाराणसी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान डाला-ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत बैरियर के पास से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर दो बाइक भी बरामद की। वहीं एक की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार की लगभग साढे पांच बजे डाला-ओबरा मार्ग पर जिला पंचायत के बैरियर के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार चेकिंग देख क्रसर क्षेत्र की तरफ मुडाकर भाग रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच में उसके पास मौजूद बाइक चोरी की मिली।

पूछताछ में पकडे़ गए आरोपी 22 वर्षीय कृष्णा सिंह गोड़ पुत्र सुर्यभान सिंह गोड़ निवासी बाड़ी थाना चोपन ने बताया कि चार माह के भीतर फरवरी में वाराणसी लंका थाना क्षेत्र तथा मई रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र से दो अपाचे बाइक चोरी किया है। मेरे साथ सुहैल कुुैरशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड 12 गौरव नगर चोपन भी था। पुलिस ने दूसरी बाइक उसके घर से बरामद किया। चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि वाहनों चेकिंग के दौरान एक चोर को पकड़ कर उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। उसका साथी वाछिंत अभियुक्त सुहैल कुुैरशी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।