Massive Mahaviri Procession in Anpara Police and Organizers Prepare for 25 000 Devotees केसरिया पताकाओं और ध्वजों से पटा अनपरा-औड़ी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMassive Mahaviri Procession in Anpara Police and Organizers Prepare for 25 000 Devotees

केसरिया पताकाओं और ध्वजों से पटा अनपरा-औड़ी

Sonbhadra News - अनपरा में 25 मार्च को महावीरी शोभायात्रा के लिए क्षेत्र केसरिया-भगवा पताकाओं से सजा है। 25 हजार हनुमान भक्तों की उम्मीद है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की है। शोभायात्रा में विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 March 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
केसरिया पताकाओं और ध्वजों से पटा अनपरा-औड़ी

अनपरा,संवाददाता। अनपरा में 25 मार्च मंगलवार को निकाली जाने वाली महावीरी शोभायात्रा से पूर्व पूरा क्षेत्र केसरिया-भगवा पताकाओं से पट गया है। शोभा यात्रा को भव्य बनाने को लेकर जहां शोभा यात्रा समितियों ने पूरी ताकत झोंक दी है वही शांतिपूर्ण बनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र की बागडोर जनपद पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा सम्भाल ली जायेगी। अनपरा के अतिरिक्त कुल आधा दर्जन थानों के प्रभारी जिनमें शक्तिनगर,पिपरी,विढमंगज,हाथीनाला,म्योरपुर शामिल है को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त तीन प्लाटून पीएसी समेत कुल 20 उपनिरीक्षकों,50 मुख्य आरक्षियों और 25 महिला आरक्षियों को भी जुलूस शांतिपूर्ण निकले इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि लगभग 25 हजार से अधिक हनुमान भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल हो सकते है। व्यवस्था को लेकर आधा दर्जन टीमें बनायी गयी है। इनमें पंजीकरण टीम,क्षेत्ररक्षण टीम,जलपान टीम,सीता रसोई टीम,स्वयं सेवक टीम आदि शामिल है। शोभा यात्रा में इस बार प्रयागराज कुम्भ संगम का जलवितरण होगा।इसके लिए वाराणसी से दर्जनभर युवकों की टीम पहुंच चुकी है। शिवलिंग पर लगातार गंगा जल बहता रहेगा और उसका वितरण श्रद्धालुओं में होगा। आधा दर्जन स्थानों पर बालाजी की आरती भी पहली बार होगी जिनमें अनपरा बाजार शोभा यात्रा उदगम स्थल,कोल गेट,महावीरी चौक ,लैंको गेट व अनपरा नेहरू चौक शामिल किये गये है। कुल 16 झाांकियां सभी क्षेत्रों से निकल कर अनपरा बाजार पहुंचेगी और वहां से एक साथ रवाना होंगी। इन झांकियों में महावीरी झंडा, हनुमान की प्रतिमा सहित शिवलिंग की झांकी के साथ अन्य झांकियां निकाली जाएगी। बाहर से आए कलाकारों द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा। राम, लक्ष्मण, सीता, शिव, पार्वती एवं हनुमान का रुप धरे विभिन्न वेशभूषा में लोग पैदल चलेंगे। झंडा जुलूस दुर्गामंदिर सोनारी गली से शुरु होकर महाबीर चौक, सिनेमा रोड, डीह बाबा परासी, तिरंगा झंडा तिराहा होते हुए महाबीर चौक, अनपरा कालोनी, काशीमोड़, नेहरु चौक, बीना रोड, ककरी कालोनी, कोलगेट, रेणुसागर रोड, व्यंकट मोड़ होते हुए राममंदिर अनपरा गांव में महावीरी झंडा की स्थापना की जाएंगी। उसके बाद दुर्गामंदिर अनपरा बाजार पर रंगभरी एकादशी का आयोजन किया जाएगा। सोनारी गली से मंगलवार की सुबह 11 बजे झंडा व रथयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जुलूस के दौरान जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गयी हैं। महाकुंभ का अमृत जल लाया गया हैं। पूरे जुलूस के दौरान जो लोग महाकुंभ नही पहुंच पाये थे, उन्हें अमृत जल प्रदान किया जाएंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।