Opposition to Privatization Junior Engineers Rally in Sonbhadra निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला बाइक जुलूस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsOpposition to Privatization Junior Engineers Rally in Sonbhadra

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला बाइक जुलूस

Sonbhadra News - सोनभद्र में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने निजीकरण के खिलाफ बाइक जुलूस निकाला। इंजीनियरों ने निर्णय वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया, तो निर्णायक संघर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 1 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने निकाला बाइक जुलूस

सोनभद्र, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने गुरुवार की शाम राबर्ट्सगंज में बाइक जुलूस निकाला। उन्होंने निजीकरण के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन राबर्ट्सगंज ने गुरुवार की शाम को नगर में बाइक जुलूस निकाला। बाइक जुलूस विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय सोनभद्र से प्रारम्भ हुआ। बाइक जुलूस नगर के महिला थाना से शीतला मंदिर चौराहा होते हुए चण्डी होटल, धर्मशाला, शीतला मंदिर चौराहा, बढ़ौली चौराहा, उरमौरा व चुर्क से होते हुए सर्किट हाउस के पास सम्पन्न हुआ। इस दौरान जूनियर इंजीनियरों ने निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की तथा निजीकरण के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की।

चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया तो निर्णायक संघर्ष किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।