Outrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam Tribute and Demands for Government Action आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsOutrage Over Terror Attack on Tourists in Pahalgam Tribute and Demands for Government Action

आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

Sonbhadra News - दुद्धी के खिलाड़ियों और व्यापारियों ने जम्मु कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया। रामलीला खेल मैदान पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 24 April 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
 आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

दुद्धी। जम्मु कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों की तरफ से किए गए हमले को लेकर क्षेत्र के खिलाड़ियों, व्यापारियों व आम जनमानस में आक्रोश देखा जा रहा है। बुधवार को कस्बा के रामलीला खेल मैदान पर मेजर ध्यानचंद अकादमी के खिलाड़ियों, व्यापारियों व आम जनमानस ने दिवंगत हुए पर्यटकों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भारत सरकार से आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। मेजर ध्यानचंद अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता ने कहा आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की गोली मारकर हत्या करना उनके दिमागी दिवालियापन को दर्शाता है। इसकी घोर निंदा की जाती है। सरकार को इसका मुहतोड़ जबाब देना होगा। हम सब की पूरी संवेदना उनके साथ है। कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर अमरनाथ, नन्दलाल, वशिष्ठ, आनंद, कुणाल, संदीप, सुधीर, उपेंद्र, अंकित, बिट्टू, श्लोक, छाया, पलक आदि रहे। तत्पश्चात खिलाडी सुधीर तथा मदन को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए शिवशंकर प्रसाद एडोकेट की तरफ से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।