Power Disruption at Anpara Thermal Power Station 500 MW Unit Shut Down ओबरा की 10वीं चालू अनपरा की चौथी बंद, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPower Disruption at Anpara Thermal Power Station 500 MW Unit Shut Down

ओबरा की 10वीं चालू अनपरा की चौथी बंद

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट की चौथी इकाई शुक्रवार को तकनीकी कारणों से बंद हो गई। प्रबंधन ने 72 घंटे में पुन: उत्पादन की संभावना जताई। पहले इकाई 210 मेगावाट की पहली इकाई भी 16 मार्च से बंद थी। ओबरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 4 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
ओबरा की 10वीं  चालू अनपरा की चौथी बंद

अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की चौथी इकाई से शुक्रवार को उत्पादन ठप हो गया है। तकनीकी कारणों से इस इकाई को सुबह लगभग 09:15 पर बंद किया गया। इस इकाई से अब लगभग 72 घंटे के बाद पुन: उत्पादन शुरू होने की सम्भावना प्रबन्धन ने जतायी है। बिजलीघर की 210 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई इससे पूर्व टरबाइन की तकनीकी खराबी से पैदा हाई वाइब्रेशन के कारण 16 मार्च से बंद चल रही है जिसके शनिवार पांच अप्रैल तक चालू होने की सम्भावना प्रबन्धन जता रहा है। निगम प्रबन्धन के लिए राहत की बात यह रही कि इससे पूर्व ओबरा बिजलीघर की एपीएच की खराबी से बीते 21 मार्च को बंद हुई 200 मेगावाट की दसवीं इकाई को चालू कर लिया गया। इस इकाई को गुरुवार की रात्रि में 21:48 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज किया गया है जिससे अब लगभग पूर्ण क्षमता के साथ उत्पादन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।