Sonbhadra District Magistrate Reviews Basic Facilities in Aspirational Block Chhatra for Education and Health आकांक्षी ब्लाक चतरा में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra District Magistrate Reviews Basic Facilities in Aspirational Block Chhatra for Education and Health

आकांक्षी ब्लाक चतरा में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश

Sonbhadra News - सोनभद्र के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिथिलता न बरती जाए और हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 9 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
आकांक्षी ब्लाक चतरा में प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में समीक्षा की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड चतरा में आये बदलाव का स्थलीय परीक्षण भी किया जाये और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रति सप्ताह प्रस्तुत की जाए।

ब्लाक में किये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा एवं विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों को ‘अन्त्योदय की संकल्पना का जीवंत उदाहरण बताते हुए प्रत्येक जनपद एवं विकास खण्ड को सतत निगरानी और परिणाम आधारित रणनीति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी ब्रृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल वर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।