डीआईओएस, बीएसए समेत पांच अधिकिारयों से स्पष्टीकरण
Sonbhadra News - सोनभद्र में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 148 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल 17 का निस्तारण हुआ। कई शिकायतें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन में अनियमितता से संबंधित...
सोनभद्र, संवाददाता। जिले के चारो तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित डीआईओएस, बीएसए, एक्सईएन नलकूप, ईओ घोरावल व उद्यान अधिकारी से स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में कुल 148 शिकायतें आई जिसमें सिर्फ 17 मामले का निस्तारण किया गया। शेष मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया। मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस घोरावल में जिलाधिकारी बीएन्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। ज्यादातर मामले जमीन व जिला कार्यक्रम विभाग की तरफ से की जा रही आंगनबाड़ी भर्ती संबंधित प्राप्त हुए। जिनका शंका समाधान मौके पर करते हुए तत्परता के साथ निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए। संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होते हुए जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें। डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोरावल, जिला उद्यान अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित अधिकारी का एक दिन के वेतन अवरोध करने की कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन सूची में अनियमितता संबंधित शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष आई। जिस पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी से तत्काल चयन से संबंधित पत्रावली को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और चयन से सम्बन्धित पत्रावलियों की गहनता से स्वयं जांच किये। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा की गयी शिकायत निराधार पाई गई। संपूर्ण समाधान दिवस में आंगनबाड़ी भर्ती में आपत्ति प्रक्रिया, आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी के लिए लगाये गए कैंप का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया। यहां पर कुल 55 शिकायतें आई जिसमें से सात मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर घोरावल एसडीएम राजेश सिंह, डीडीओ हेमेंत कुमार सिंह, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, डीपीआरओ नमिता शरण आदि रहे। राबर्ट्सगंज में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्र, एसडीएम उत्सर्ष द्विवेदी व तहसीलदार अमित कुमार ने 48 शिकायतों को सुनते हुए सात मामले निस्तारित किए। ओबरा तहसील में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार आदि ने 20 शिकायतों को सुनते हुए दो मामले निस्तारित किए। दुद्धी तहसील में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, एसडीएम निखिल यादव, तहसीलदार दुद्धी, सीओ आदि ने 25 शिकायतों को सुनते हुए सिर्फ एक मामले निस्तारित किए।
दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन में अनियमितता की शिकायतें सबसे अधिक आई। तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देने आई महिलाओं ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी चयन का अलग -अलग आधार बनाया जाना सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि एक ही भर्ती में किसी को मेरिट के आधार पर तो किसी को आय के आधार पर चयन किया गया हैं, जो समझ से परे हैं। बुटबेढ़वा से प्रियंका, पतरिहा से रेखा साहू, धरतीडोलवा से सुषमा, दिघुल से गुलनाज परवीन, डुमरडीहा से अनीता,बघाडू से मंजू सहित अन्य गांवों की महिलाओं ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा। इस संबंध में सीडीपीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।