SP Ashok Kumar Meena Suspends Police Station In-Charge for Negligence in IGRS Disposal कार्य में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSP Ashok Kumar Meena Suspends Police Station In-Charge for Negligence in IGRS Disposal

कार्य में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

Sonbhadra News - सोनभद्र में राबर्ट्सगंज कस्बे के चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह को कार्य में लापरवाही और आईजीआरएस निस्तारण में कमी के चलते एसपी अशोक कुमार मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है। पिछले कई दिनों से शिकायतों के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 24 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
कार्य में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कस्बे के चौकी इंचार्ज को कार्य में लापरवाही बरतने और आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है। पिछले कई दिनों से शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज कुंवर सिंह को करीब तीन माह पहले ही इंर्चाजी मिली थी। पिछले कई दिनों से उच्चाधिकारियों के बार-बार निर्देश के बाद भी काम में लापरवाही बरती जा रही थी। इसके अलावा आईजीआरएस निस्तारण में भी चौकी की प्रगति काफी खराब मिली थी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लापरवाही बरतने में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अभी कस्बे में किसी को भेजा नहीं गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।