वीवा क्लब ने जीती चैम्पियनशिप ट्रॉफी
Sonbhadra News - अनपरा में एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा बास्केटबॉल ग्राउंड में द्वितीय सिंगरौली जिला रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें वीवा क्लब ने सर्वाधिक...

अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा बास्केटबॉल ग्राउंड में सिंगरौली जिला रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन और वीवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय सिंगरौली जिला रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले की छह टीमों ने तीन श्रेणियों - अंडर-8 वर्ष, 8-10 वर्ष तथा 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में वीवा क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पुरस्कार एवं पदक जीतकर चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। सिंगरौली टीम उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी (मुख्य महाप्रबंधक- चिकित्सा एवं अध्यक्ष, वीवा क्लब), राकेश अरोड़ा (मानव संसाधन प्रमुख, विंध्याचल) एवं आशीष कुमार अग्रवाल (अपर महाप्रबंधक - सुरक्षा) समेत तमाम अधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।