Sulekh Competition Held for Students of Classes 3 to 8 in Ghorawal सुलेख में आर्यन और अभिकृत ने मारी बाजी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSulekh Competition Held for Students of Classes 3 to 8 in Ghorawal

सुलेख में आर्यन और अभिकृत ने मारी बाजी

Sonbhadra News - घोरावल के स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक वर्ग में 42 और उच्च प्राथमिक में 85 बच्चों ने भाग लिया। आर्यन सिंह और अभिकृत पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
सुलेख में आर्यन और अभिकृत ने मारी बाजी

घोरावल, हिटी। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को कक्षा तीन से कक्षा 5 तक एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों का दो वर्गों में सुलेख प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक संवर्ग से 42 बच्चे एवं उच्च प्राथमिक संवर्ग से 85 बच्चे शामिल हुए। प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा से आर्यन सिंह तथा उच्च प्राथमिक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर के छात्र अभिकृत पांडेय ने प्रथम स्थान हासिल किया। संचालन एआरपी अविनाश शुक्ला ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विनोद कुमार, डॉक्टर मिथिलेश द्विवेदी, संतोष कुमार, राजीव कुमार, अमृता सिंह, डॉक्टर रेशमा त्रिपाठी, कुंवर सिंह वैश्य, मंगल चरण सिंह, आशुतोष, सुबेदार, अल्का गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।