Three people riding a bike hit the tanker mother and daughter died in sonbhadra बाइक सवार तीन लोगों को टैंकर ने मारी टक्कर, मां और पांच साल की बेटी की मौत , Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsसोनभद्रThree people riding a bike hit the tanker mother and daughter died in sonbhadra

बाइक सवार तीन लोगों को टैंकर ने मारी टक्कर, मां और पांच साल की बेटी की मौत 

यूपी में राबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र में टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमौलिया गांव निवासी 30 साल के पंकज,...

Dinesh Rathour सोनभद्र। एजेंसी।, Wed, 24 March 2021 03:04 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार तीन लोगों को टैंकर ने मारी टक्कर, मां और पांच साल की बेटी की मौत 

यूपी में राबट्र्सगंज कोतवाली क्षेत्र में टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमौलिया गांव निवासी 30 साल के पंकज, 27 वर्षीय पत्नी काजल पांच साल की बेटी प्रिया को लेकर बाइक पर मधुपुर की ओर जा रहा था। हिनौता माईनर के पास ओवर टेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार टैकंर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गई और टैंकर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। इस घटना में पंकज घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे टैंकर चालक को सुकृत चौकी पर पकड़ लिया।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।