ऑटो पलटने से पति की मौत, पत्नी और बेटी घायल
Sonbhadra News - परसोई गांव में एक ऑटो पलटने से पति की मौत हो गई और पत्नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। ऑटो अचानक सामने आई गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल व्यक्तियों को चोपन अस्पताल में भर्ती किया...

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेणुका नदी पार स्थित परसोई गांव में मंगलवार की शाम एक ऑटो पलटने से पति की मौत हो गई तथा पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक सामने आई गाय को बचाने में आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल पत्नी और बेटी को चोपन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आटो सवार तीनों लोग जुगैल से परसोई आधार कार्ड अपडेट कराने गए थे। जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल निवासी 35 वर्षीय रामसूरज पुत्र रामसुभग अपनी पत्नी कौशल्या और पुत्री सुमन के साथ मंगलवार की दोपहर आटो से ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए गए थे। आधार कार्ड अपडेट कराकर वे वापस घर लौट रहे थे। परसोई गांव से कुछ आगे बढे़ होंगे तभी आटो के सामने अचानक एक गाय आ गई। इससे आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया गया। चोपन अस्पताल में डाक्टरों ने इलाज के दौरान रामसूरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं कौशल्या और सुमन की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल केलिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।