Tragic Bus Accident in Singrauli Woman Killed Locals Protest for Compensation अनियंत्रित बस घर में घुसने से महिला की मौत, चक्काजाम, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Bus Accident in Singrauli Woman Killed Locals Protest for Compensation

अनियंत्रित बस घर में घुसने से महिला की मौत, चक्काजाम

Sonbhadra News - सिंगरौली में एक अनियंत्रित बस ने घर में घुसकर 28 वर्षीय सुमित्रा की जान ले ली। घटना के बाद, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे तक सड़क जाम किया। तहसीलदार की समझाइश पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 10 March 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बस घर में घुसने से महिला की मौत, चक्काजाम

सिंगरौली। हिन्दुस्तान संवाद। सरई थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर गजरा- बहरा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह अनियंत्रित बस घुस में घुसने से एक महिला की मौत हो गई। बस बैढ़न से सवारी लेकर आ रही थी। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवसर ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलावाया। सिंगरौली के बैढन से एक निजी बस सवारी लेकर सरई की तरफ आ रही थी। सरई से एक किलोमीटर दूर गजरा-बहरा मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग साढे़ नौ बजे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक घर में घुस गई। इससे घर में मौजूद 28 वर्षीय सुमित्रा पत्नी राजेश जायसवाल उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक जाम के बाद मौके पर पहुंचे तसहीलदार और एसडीओपी देवसर के मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।