Tragic Road Accident Claims Life of 42-Year-Old in Ghoralwal सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Road Accident Claims Life of 42-Year-Old in Ghoralwal

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Sonbhadra News - सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत लिए भेज दिया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव निवासी 42 वर्षीय मोहन सिंह बैसवार बीते 28 फरवरी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 2 March 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुहार गांव में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की शनिवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव निवासी 42 वर्षीय मोहन सिंह बैसवार बीते 28 फरवरी को मोहन सिंह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए घुवास गांव मे गए थे। बेटी ममता परीक्षा दे रही थी। उस दौरान वह अपनी पाही तेंदुहार गांव के लिए बाइक पर सवार होकर अकेले निकल पड़े। तेंदुहार से परीक्षा केन्द्र के लिए वापसी में रास्ते मे जानवर से बचने बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया था, जहां पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान शनिवार की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। रविवार को शव घोरावल लाया गया और पुलिस को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उप निरीक्षक त्रिभुवन राय ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मोहन की मौत बताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।